वाराणसी
काशी में बैंगलोर से आये दंपत्ति का गहनों से भरा बैग गायब, लंका पुलिस ने 30 मिनट में किया बरामद
वाराणसी। बैंगलोर से काशी घूमने आए एक दंपत्ति का गहनों और नकदी से भरा बैग लापता हो जाने की घटना में लंका पुलिस ने अपनी तत्परता और कुशलता का परिचय देते हुए मात्र आधे घंटे के भीतर बैग को बरामद कर लिया।
घटना के अनुसार, बैंगलोर निवासी दंपत्ति काशी दर्शन के लिए आए थे। आज, 21 नवंबर 2024, को जब वे रविदास गेट के पास स्थित पहलवान लस्सी की दुकान पर पहुंचे, तो ऑटो से उतरते समय उनका बैग ऑटो में ही छूट गया। पीड़िता ने बताया कि बैग में करीब 7 लाख रुपये मूल्य के गहने और अन्य महत्वपूर्ण सामान थे।
बैग के लापता होने की सूचना पाकर लंका पुलिस सक्रिय हो गई। पीड़िता द्वारा ऑटो चालक को ऑनलाइन भुगतान किए जाने की जानकारी के आधार पर पुलिस ने ऑटो चालक का नंबर ट्रेस किया। संपर्क करने के बाद ऑटो चालक को थाने बुलाया गया और बैग सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
बैग वापस पाकर दंपत्ति ने राहत की सांस ली और लंका पुलिस की तत्परता और ईमानदारी की सराहना करते हुए पुलिस कमिश्नरेट का आभार व्यक्त किया। बैग की बरामदगी में उप निरीक्षक नवीन चतुर्वेदी, कांस्टेबल आशीष तिवारी और कांस्टेबल हृदय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।