Connect with us

Uncategorized

काशी में आर्मी के जवानों के लिए निःशुल्क इलाज का साथी वेदांता हॉस्पिटल : डॉ इंद्रजीत पाण्डेय

Published

on

वाराणसी के पांडेयपुर में स्थित वेदांता हॉस्पिटल आजकल अपने विशिष्ट सेवा के लिए काफी प्रसिद्धि बटोर रहा है। जयदेश न्यूज़ को बताते हुए डॉक्टर इंद्रजीत पाण्डेय ने कहा कि, हमारे हॉस्पिटल में पुलिस एवं आर्मी के जवानों के लिए निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल खोलने के उद्देश्य के बारे में आगे उन्होंने बताया कि, हर लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा नहीं पहुंच पाती हैं‌। इसलिए हम लोगों ने अस्पताल के माध्यम से एक मिशन चलाया है, जिसमें छात्रों के लिए कम पैसे में इलाज होता है जबकि पैसे के अभाव में इलाज से वंचित रहने वाले गरीबों के लिए हम सेवा भाव से इलाज करते हैं।हमारे हॉस्पिटल में ऑर्थो, कान, आंख एवं अन्य सर्जरी की जाती है जिसके लिए हर विभाग के अलग-अलग डॉक्टर उपस्थित रहते हैं।

स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, आजकल खानपान दूषित हो गया है। मार्केट में हर चीज में मिलावट होता है। वास्तविक रूप से हम जान नहीं पाते कि हमें क्या खाना है ? क्या नहीं ? ऐसे में हमारे यहां आए मरीजों को हम खान-पान के बारे में विशेष हिदायत देते हैं।कोरोना के दौर से यह देश गुजर चुका है और डेंगू का प्रकोप भी हमने देखा है लेकिन आने वाले समय में हमें अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही सचेत रहना होगा। अपनी दिनचर्या को स्वस्थ रखने के लिए सुबह जल्दी उठे, रात को जल्दी सोए और कम से कम 6 से 7 घंटे की नींद अवश्य लें। अपने आहार में पौष्टिक भोजन लें जैसे सलाद हरी सब्जियां इत्यादि शामिल करें।

वहीं अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि, हमारे दादाजी इस आंदोलन में शामिल रहे। इस खुशी को हम अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। बहुत ही अपरंपार खुशी हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों से हम सभी को ऐसा भव्य दिन देखने का सौभाग्य मिला है। सबसे बड़ी खुशी इस बात की है कि रामलला अपने घर में विराजमान हो गए हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page