Connect with us

अपराध

कालिंदी एक्सप्रेस पलटाने की साजिश, ट्रैक पर सिलेंडर से टकराई ट्रेन

Published

on

6 संदिग्ध हिरासत में, मिठाई के डिब्बे में पेट्रोल और बारूद  मिला

कानपुर। जिले में एक और ट्रेन को पलटने की साजिश रची गई। अनवरगंज-कासगंज रूट पर कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (14117) को रविवार रात उड़ाने की साजिश रची गई। गनीमत यह रह कि यह ट्रेन पलटने से बच गई। ट्रैक पर भरा सिलिंडर रखा था। इसके अलावा, कांच की बत्ती लगी बोतल, माचिस, मोमबत्ती और एक संदिग्ध झोला मिला है। इस झोले में बारूद जैसी कोई सामग्री थी। फिलहाल जांच की जा रही है। घटना के कारण ट्रेन करीब 22 मिनट तक खड़ी रही।

रेलवे लाइन पर सिलेंडर आखिर किन लोगों ने रखा था। कहीं ऐसा तो नहीं कि जमात या बाहर से आए लोगों ने सिलेंडर को पटरियों पर रखा था। इस एंगल से पुलिस जांच कर रही है। जो मिठाई के डिब्बे में पेट्रोल और बारूद बरामद किया था और जहां से माचिस मिली है, उसकी भी जांच की जा रही है। इसकी जांच के लिए ADCP एलआईयू ने भी एक टीम लगाई है।

सिलिंडर फटने से हो सकता था बड़ा हादसा –

Advertisement


साजिशकर्ताओं ने पूरी प्लानिंग के साथ इंडेन के जिस सिलिंडर को पटरी के बीच में हल्का गड्ढा कर रखा था, वह अगर फट जाता तो डिरेल होने के साथ ही ट्रेन के इंजन में आग भी लग सकती थी। हालांकि सिलिंडर की मजबूती ने साजिशकर्ताओं के इरादों को नाकाम कर दिया। फॉरेंसिक टीम का कहना है कि सिलिंडर का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। कहीं से भी गैस रिसाव की बात सामने नहीं आई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page