पूर्वांचल
कार-माल वाहन भिड़ंत में चार लोग घायल

रिपोर्ट – अब्दुल वाहिद
भदोही। ऊंज थाना क्षेत्र के सूफीनगर-गोधना में वाराणसी- प्रयागराज मुख्य हाईवे पर अपराह्न लगभग चार बजे उस अफरातफरी मच गई जब माल वाहन और कार की आमने-सामने भिड़ंत हुई कार सवार चार घायल हो गये। भिड़ंत में बाल-बाल बचे माल वाहन के चालक-परिचालक भागने में सफल रहे। जानकारी पर पुलिस ने त्वरित बचाव कार्य शुरू कर हाईवे दक्षिणी लेन की यातायात व्यवस्था सुचारू कराया।
घायल कार सवार अजय अवस्थी, विनीत कुमार, अमित कुमार, अभिषेक पांडेय ने बताया कि वाराणसी में स्मार्ट मीटर लगाने का टेंडर लिए है और मीटर कार्य सोमवार से शुरू कराने वाराणसी ही जा रहे थे। सावन माह के कारण उत्तरी लेन कांवरियों के लिए सुरक्षित होने की स्थिति में संपूर्ण यातायात दक्षिणी लेन से स्थानीय प्रशासन करा रहा है। जैसे वह कार लेकर सूफीनगर-गोधना पहुंचे विपरीत दिशा से आ रहे माल वाहन चालक ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दबी जुबान यह कहने से हिचकिचाहट नहीं किया कि जिस स्थल पर उक्त घटना हुई वहां सर्विस लेन है ही ठीक बगल पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट भी है। बीते वर्षों में अनगिनत दुर्घटनाओं के चलते मौतें और घायल होने का सिलसिला नहीं रूकता। जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन या हाईवे प्राधिकरण।
ऊंज पुलिस का कहना रहा कि घटना में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर यार्ड में भेज दिया गया है। घायल निजी स्तर से इलाज कराने की जिद जो अन्य वाहन से वाराणसी की चले गये।