वाराणसी
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में वाराणसी ने किया क्रांतिकारियों को सलाम

वाराणसी। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश और जिला प्रशासन वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह समापन एवं वीरों का नमन कार्यक्रम का आयोजन सर्किट हाउस सभागार में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय और सीडीओ हिमांशु नागपाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद राजकीय अभिलेखागार लखनऊ द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन जनप्रतिनिधियों ने किया। लखनऊ के काकोरी शहीद स्मारक में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्रियों के संबोधन सुने गए।
कार्यक्रम में जनपद स्तर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं, जिसमें लोक कलाकारों ने आजादी के जज्बे से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को काकोरी स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को टूलकिट वितरित की गई।
एमएलसी धर्मेंद्र राय ने बच्चों से संवाद कर काकोरी ट्रेन एक्शन के क्रांतिकारियों के साहस और बलिदान की जानकारी साझा की तथा प्रधानमंत्री के स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के संकल्प पर प्रकाश डाला। उन्होंने ‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है’ कविता का भावपूर्ण पाठ किया। एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने भारत की आजादी के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों को नमन करते हुए विकसित भारत के संकल्प को दोहराया। जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने इस दिन को आजादी के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बताते हुए शहीदों के साहस और देशभक्ति को प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम के अंत में सीडीओ हिमांशु नागपाल ने सभी जनप्रतिनिधियों और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।