वाराणसी
कांशीराम आवास का छज्जा गिरा, बड़ी जनहानि टली

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना कांशीराम आवास ब्लॉक नंबर 87 में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। दोपहर करीब दो बजे तीन मंजिला भवन का दूसरा तल स्थित सीढ़ी का छज्जा अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के बाद मकान में अफरातफरी मच गई और दर्जनों लोग फंस गए।
घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर शिवपुर थाने की पुलिस तुरंत पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार ब्लॉक नंबर 87 के दूसरे तल की सीढ़ी की रेलिंग पहले से ही जर्जर हो गई थी। रेलिंग गिरने के साथ ही प्रथम तल की सीढ़ी का छज्जा और रेलिंग भी टूटकर नीचे आ गिरे। इस दौरान तीसरी मंजिल पर रह रहे लोग उसी टूटी सीढ़ी के सहारे धीरे-धीरे नीचे उतरकर अपनी जान बचा पाए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कांशीराम आवास क्षेत्र में कई मकान लंबे समय से जर्जर हालत में पड़े हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और भवनों की स्थिति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जांच-पड़ताल पूरी की और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देते हुए वापस लौट गई।