राज्य-राजधानी
कांग्रेस की ‘उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा’ में बड़े पैमाने पर होगी छात्रों एवं युवाओं की भागीदारी
लखनऊ – कांग्रेस की ‘उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा’ कल 20 जनवरी से सहारनपुर से शुरू होगी। अजय राय के नेतृत्व में शुरू हो रही इस यात्रा को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी समेत कई वरिष्ठ नेता हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा विभिन्न जिलों से गुजरती हुई जनवरी के प्रथम सप्ताह में लखनऊ पहुंचेगी, जहां पर एक विशाल जनसभा के साथ इसका समापन होगा।
NSUI के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि – प्रदेश की जनता योगी सरकार के कुशासन से परेशान चुकी है। छात्रों एवं नौजवानों का कोई भविष्य नहीं है। रोजगार के अवसर खत्म होते जा रहे हैं जिससे युवाओं में निराशा व्याप्त है। मोदी और योगी की सरकार शिक्षा व रोजगार की बात ही नहीं करती। किसान एवं मजदूर भी खुद को ठगा महसूस कर रहा है।
छल से चुनाव जीतना तो संभव है, लेकिन आम जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में सरकार फेल है | जनता भी अब सरकार की कथनी और करनी से वाकिफ हो चुकी है। जिन राज्यों में चुनाव होते हैं वहाँ पर गैस सिलेंडर साढ़े चार सौ में और बाकी राज्यों में साढ़े ग्यारह सौ में मिलता है । इन्हीं सब समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस की ‘उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा’ शुरू हो रहा है | छात्रों, युवाओं एवं आम जनता का भरपूर सहयोग मिलेगा। यह यात्रा यूपी में बड़े बदलाव का गवाह बनेगी और आगामी लोकसभा चुनाव में जनता को जागरूक करेगी |
