वाराणसी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव का जनादेश आने वाले कल की सुगबुगाहट है – अजय राय
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत ने स्पष्ट रूप से यह संकेत दे दिया है कि – हिंदुस्तान की राजनीति अब करवट ले रही है । मैं कर्नाटक की प्रबुद्ध जनता का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं जिसने अनीति, छल कपट, भ्रष्टाचार , सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाली फासिस्ट ताकतों को बुरी तरह हराकर उनको उनकी हद बतलाने की कोशिश की है । निश्चित रूप से इसका पूरा श्रेय मैं अपने यशस्वी एवं महान सोच वाले नेता राहुल गांधी को देता हूं जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कर्नाटक की जनता को जो संदेश दिया था, कर्नाटक की जनता ने उसका पालन किया । कर्नाटक से विजयश्री के रूप में निकला यह ऐतिहासिक संदेश पूरे भारत में जायेगा और कर्नाटक विधानसभा में मिली ऐतिहासिक जीत का असर आगे आने वाले समय में अन्य विधानसभा चुनावों में पड़ेगा ।
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में योगी सरकार ने जिस तरह से गलत परसिमन, वोटर लिस्ट से बड़े पैमाने पर मुहल्ले के मुहल्ले का नाम गायब होने से लेकर आरक्षण तक में हर स्तर पर छेड़खानी की इसी वजह से आज यहां निकाय चुनाव में जनता ने कम वोटिंग के द्वारा अपनी नाराजगी दर्शा दिया, रही बात चुनाव में हार जीत कि तो कांग्रेस प्रत्यासी अनिल श्रीवास्तव को मिले मतों का अगर हम आंकलन करें तो पाएंगे कि विगत विधानसभा चुनावों में मिले मतों के प्रतिशत से कहीं अधिक है । इसका साफ - साफ अर्थ है कि जनता भाजपा की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं है । छल कपट और तानाशाही से आप चुनाव तो जीत जायेंगे पर जनता का विश्वास नही जीत सकते हैं । योगी सरकार ने निकाय चुनाव को जिस तरह से कराया, वह सबके सामने है। इसके पहले भी पंचायत चुनाव में योगी सरकार की भूमिका को जनता देख चुकी है। निकाय चुनाव का संदेश साफ है। इस चुनाव में मिले मतों के प्रतिशत को देखने से यह साफ साफ परिलक्षित होता है कि जनता का विश्वास कांग्रेस से साथ जुड़ रहा है । बस हमे अपने सांगठनिक शक्ति के बल पर जनता के बीच के उपजे इस भरोसे को जीतने की जरूरत है। मैं काशी की प्रबुद्ध जनता समेत पूरे प्रदेश की जनता को धन्यवाद देता हूं, उत्तर प्रदेश की प्रबुद्ध जनता का विश्वास कांग्रेस के प्रति बढ़ रहा है , साथ ही साथ मैं अपनी पार्टी के उन सभी उम्मीदवारों को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने सत्ता के खिलाफ अपनी पूरी दमखम के साथ खड़े होकर एक समर्पित सिपाही की भांति अपनी सत्यनिष्ठा को प्रदर्शित किया । चुनाव आयेंगे,जायेंगे पर यह सत्यनिष्ठा ही अंततः हमें पुनः जनता के आशीर्वाद की तरफ ले जायेगी ।
