Connect with us

गाजीपुर

कर्नल ने एनसीसी कैडेट्स को प्रदान किया ‘सी’ सर्टिफिकेट

Published

on

जमानियां (गाजीपुर)। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, स्टेशन बाजार परिसर में बुधवार को एक गरिमामय समारोह के दौरान एनसीसी कैडेट्स को ‘सी’ सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। यह आयोजन 91 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल अमर सिंह के निर्देशन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने कैडेट्स की इस उपलब्धि को उनके समर्पण और कठिन परिश्रम का प्रतिफल बताया। उन्होंने कहा कि ‘सी’ सर्टिफिकेट केवल एक कागज़ी प्रमाण नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रीय सेवा की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए एनसीसी से प्राप्त कौशलों को जीवन में आत्मसात करने की सलाह दी।

वहीं महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी ने कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा, “आज का दिन गर्व का है। यह प्रमाणपत्र आपके अनुशासन, मेहनत और देशभक्ति का साक्ष्य है। एनसीसी का आदर्श वाक्य ‘एकता और अनुशासन’ जीवन भर आपका मार्गदर्शन करता रहेगा।”

Advertisement

समारोह में समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र, डॉ. अरुण कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी ने कर्नल अमर सिंह और प्राचार्य श्रीनिवास सिंह के मार्गदर्शन को सराहा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa