वाराणसी
कर्ज में डूबे सफाईकर्मी ने दी जान

वाराणसी। जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास में एक दर्दनाक घटना सामने आई। सफाईकर्मी सुरेश जायसवाल (55 वर्ष) ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की बेटी सरस्वती ने पुलिस को बताया कि पिता पर 10 लाख रुपये का कर्ज था। तगादा करने वाले आये दिन घर पहुंचकर धमकी देते थे, जिससे वह मानसिक तनाव में रहते थे। इसी दबाव में उन्होंने यह कदम उठाया।
इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। परिजनों का कहना है कि सुरेश जायसवाल लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। उनके परिवार में पत्नी कमल और बेटी सरस्वती हैं।
Continue Reading