वाराणसी
कमिश्नरेट वाराणसी में अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, सरवणन टी. को प्रभारी डीसीपी क्राइम का अतिरिक्त चार्ज

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बड़ा बदलाव किया है। इस फेरबदल के तहत डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार को डीसीपी क्राइम के दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है। अब वह डीसीपी वरुणा/लाइन एवं मुख्यालय से जुड़े कार्यों का निर्वहन करेंगे। वहीं, एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. को प्रभारी डीसीपी अपराध का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
इसी क्रम में, एसीपी दशाश्वमेध धनंजय मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर उनकी जगह एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है। अतुल त्रिपाठी अब एसीपी दशाश्वमेध का कार्यभार संभालेंगे। इसके साथ ही विजय प्रताप सिंह को एसीपी सारनाथ बनाया गया है। उनके पास एसीपी सारनाथ के अलावा आंकिक और साइबर अपराध शाखा का भी प्रभार रहेगा।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मुख्यालय शुभम कुमार सिंह, जो अब तक महिला अपराध, जनसुनवाई, जल पुलिस और पर्यटक पुलिस के पर्यवेक्षण का कार्य देख रहे थे, उन्हें अब एसीपी मुख्यालय/अपराध/एएचटीयू/महिला अपराध/जनसुनवाई/जल पुलिस एवं पर्यटक पुलिस का संयुक्त प्रभार सौंपा गया है।