वाराणसी
कमरे में खून से लथपथ मिला अध्यापक का शव

वाराणसी। जिले में शुक्रवार की सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई। सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाह बाग इलाके में एक अध्यापक का शव कमरे के अंदर खून से लथपथ अवस्था में मिला। शव की पहचान 40 वर्षीय दानिश रजा के रूप में हुई है। उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही सिगरा पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई।
पुलिस के अनुसार, शव एक दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। चारपाई पर लेटे दानिश रजा के सिर से बहा खून सूख चुका था। आसपास पूछताछ करने पर किसी को भी घटना की भनक तक नहीं लगी। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और हर पहलू पर बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक,दानिश रजा फरोग उर्दू मदरसा, बादशाह बाग में सरकारी अध्यापक के पद पर तैनात थे। वह चार बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटे थे। बड़े भाई छत्तीसगढ़ में डॉक्टर हैं और पूरा परिवार वहीं रहता है। दानिश की एक आठ वर्षीय बेटी और एक पांच वर्षीय बेटा है।
घटना के वक्त परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे और उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं हुई। फिलहाल पुलिस मामले को हत्या मानकर जांच में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।