वाराणसी
कबीरचौरा में 500 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण को हरी झंडी
वाराणसी। जिले के श्री शिव प्रसाद मंडलीय जिला चिकित्सालय, कबीरचौरा में 500 बेड के सुपर स्पेशियलिटी सरकारी अस्पताल के निर्माण को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। लंबे समय से लंबित इस परियोजना पर अब जल्द ही काम शुरू होगा। प्रस्तावित अस्पताल का निर्माण कबीरचौरा अस्पताल परिसर में मौजूद 11 जर्जर और निष्प्रयोज्य भवनों को ध्वस्त कर किया जाएगा।
लखनऊ में हुई उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में इस परियोजना को स्वीकृति दी गई। मंजूरी के तहत 500 बेड वाले इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण 315.48 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसके निर्माण की समय-सीमा चार वर्ष निर्धारित की गई है। अस्पताल के निर्माण में केंद्र और राज्य सरकार दोनों की सहभागिता रहेगी और बजट भी दोनों सरकारों की ओर से वहन किया जाएगा।
कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में अंतिम फैसला लिया गया। सरकार के इस निर्णय से पूर्वांचल क्षेत्र को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है। बीएचयू को एम्स का दर्जा दिए जाने की मांग के बीच वाराणसी को यह सुविधा दी गई है, जिससे पूर्वांचल के मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। अस्पताल निर्माण के लिए उन भवनों को गिराया जाएगा, जो अब उपयोग में नहीं हैं।
निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल आठ मंजिला होगा। इसमें यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रो मेडिसिन, गैस्ट्रो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी और डायलिसिस जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अस्पताल भवन में बेसमेंट का भी निर्माण किया जाएगा, जिसमें पार्किंग की सुविधा होगी।
