Connect with us

वाराणसी

कफ सिरप तस्करी: सरगना शुभम के पिता से पूछताछ में हुए कई खुलासे

Published

on

वाराणसी। प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी के मामले में पुलिस जांच नई दिशा में आगे बढ़ रही है। मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल की गिरफ्तारी के बाद अब उसके पिता भोला प्रसाद जायसवाल से पूछताछ में महत्वपूर्ण खुलासे सामने आए हैं। सोनभद्र पुलिस ने उसे कोलकाता एयरपोर्ट से उस वक्त हिरासत में लिया, जब वह कथित रूप से विदेश जाने का प्रयास कर रहा था। ट्रांजिट रिमांड के माध्यम से उसे सोनभद्र लाकर पूछताछ की जा रही है।

पूछताछ के दौरान भोला जायसवाल ने बताया कि कारोबार की फर्म उनके नाम से जरूर दर्ज है, लेकिन उसका संचालन बेटा ही कर रहा था। नकली बिल तैयार करना, फर्जी लेन-देन और प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई से जुड़ी गतिविधियां शुभम की देखरेख में होती थीं। उसने कहा कि पूरा व्यापार झारखंड स्थित गोदाम से नियंत्रित किया जा रहा था। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि आर्थिक लेन-देन का लेखा-जोखा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल संभालता था। एसआईटी द्वारा जल्द ही उससे भी अलग से पूछताछ की जाएगी।

जांच एजेंसियों को शक है कि इस नेटवर्क का फैलाव कई जनपदों में है। इससे पहले सोनभद्र में चेकिंग के दौरान कफ सिरप की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। इसके बाद रांची समेत कई स्थानों पर छापेमारी कर अवैध दवा की भारी मात्रा बरामद की गई। गाज़ियाबाद की पुलिस टीम ने भी संयुक्त कार्रवाई में नकदी सहित माल बरामद किया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कारोबार से जुड़े कई बैंक खातों की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई, जिसमें करोड़ों रुपए के फर्जी लेन-देन का पता चला। जांच के आधार पर संबंधित खातों को फ्रीज कर दिया गया है।

इस प्रकरण में ड्रग इंस्पेक्टर की शिकायत पर रॉबर्ट्सगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट सहित कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। आरोपी भोला प्रसाद कई जिलों की पुलिस को भी वांछित था। पुलिस की अलग-अलग टीमें अब उससे मिले इनपुट को क्रॉस चेक कर रही हैं। जांच अधिकारी मानते हैं कि कस्टडी रिमांड बढ़ाए जाने पर इस पूरे रैकेट से जुड़े अन्य नाम भी सामने आ सकते हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page