वाराणसी
कज्जाकपुरा आरओबी का लोकार्पण फिर टला, फाइनल टच जारी
वाराणसी। जनपद के कज्जाकपुरा रेलवे ओवरब्रिज के पूरा होने की समय सीमा एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है। सातवीं बार डेडलाइन बढ़ने के बावजूद अभी 10 दिन और लगेंगे। जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद एक दिसंबर से पुल चालू करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन निर्माण कार्य अब भी अंतिम चरण में है।
अंडरपास पर रखे बो-स्ट्रिंग गर्डर से कंक्रीट ढलाई पूरी कर ली गई है। फिलहाल पिच रोड और फाइनल टच का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि वाहनों की आवाजाही शुरू कराई जा सके। मिली जानकारी के मुताबिक, इस ओवरब्रिज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित है, इसी कारण अधिकारी तारीख को लेकर कोई स्पष्ट बयान देने से बच रहे हैं।
काम की शुरुआत सितंबर 2019 में हुई थी और पहली समयसीमा जून 2022 तय की गई थी। प्रगति धीमी रहने पर इसे कई बार बदला गया। पहले दिसंबर 2023, फिर मार्च 2024 और जून 2025 तक बढ़ाया गया। हाल में अंतिम सीमा 30 नवंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन विभागीय जटिलताओं के कारण कार्य पूरा नहीं हो पाया।
रेलवे क्रासिंग बंद होने से क्षेत्र के लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ गई हैं। अंडरपास और आरओबी दोनों पर समय-समय पर आवागमन रोका जाता रहा, जिससे लोग परेशान हैं। कई बार विरोध-प्रदर्शन भी हुए, पर समस्या जस की तस बनी हुई है।
छह साल बीत जाने के बाद भी पुल बनकर तैयार नहीं हो सका है, जिससे यात्रियों और आसपास के इलाकों के निवासियों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है।
