वाराणसी
कक्ष निरिक्षकों की कमी से बोर्ड परिक्षा में सेंटरों पर नकलविहीन परिक्षा काराने में काफी परेशानी
वाराणसी| हर कक्ष में दो कक्ष निरिक्षक रहते.है। लेकिन इसबार एक ही कक्ष निरिक्षक थे। जिससे पुरी कक्षा पर निगरानी करने में काफी समस्या हो रही है जगनरायन इंटर कालेज प्रबंधक अजय सिंह ने बताया कि बच्चों को संभालना बहुत मुश्किल हो रहा है, देववाणी इंटर मीडिएट कालेज छितौनी, उमेश सिंह ने बताया कि हमारे यहां परीक्षा बहुत ही अच्छे ढंग से नकल विहीन कराया जा रहा है विद्यामंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरही पर एक ही कक्ष निरिक्षक थे परिक्षा के समय गुरुवार सुबह हाई स्कूल हिंदी पेपर हुआ शाम पाली में इंटर हिंदी का पेपर हुआ जिसमें काफी बालक बालिका परीक्षा देते हुए दिखे बालक एवं बालिकाओं में काफी उत्साह दिखा|
Continue Reading