Connect with us

पूर्वांचल

औराई थानाक्षेत्र में नहीं थम रहा है चोरियों का सिलसिला

Published

on

कोठरा में चोरों ने ताला तोड़ किया लाखों का माल पार

औराई,भदोही। थाना क्षेत्र के ग्राम कोठरा,महदेपुर मार्ग पर स्थित जनसेवा केंद्र का ताला तोड़कर चोरों ने वहां लगा कम्प्यूटर, इनवर्टर व बैट्री उड़ा दिया। आज सुबह मंगलवार को कार्तिक जनसेवा केंद्र के संचालक निशांत कुमार ओझा पुत्र महेश कुमार ओझा निवासी मेघीपुर,कैयरमउ ने थाना प्रभारी  औराई को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती रात चोरों ने जनसेवा केंद्र का ताला तोड़कर एक कंप्यूटर, इनवर्टर व बैटरी उठा ले गए।

बताया कि प्रातः वह दुकान पर पहुंचे तो देखा ताला टूटा पड़ा है। दरवाजा खोल कर अंदर गए तो वहां रखे सभी इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रानिक उपकरण गायब थे। इसकी सूचना औराई थानाध्यक्ष  को दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सच्चिदानन्द ने घटना की छानबीन की । बताया कि घटना की तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।


बताते चलें कि लगभग पंद्रह दिन पहले सिद्ध पीठ महावीर मंदिर कोठरा से घंटा, मां दुर्गा की नथिया, दानपेटी जिसमें लगभग पचास हजार रुपए था। सब चोरी कर लिए गए थे। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा आज तक भी मंदिर में हुई चोरी का खुलासा नहीं हो सका है। हौसला बुलंद चोरों नेस उसी मंदिर के ही  बग़ल में स्थित जन सेवा केंद्र से आज बीती रात्रि फिर चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa