वाराणसी
ओलंपियन ललित उपाध्याय पहुंचे वाराणसी, बाबा विश्वनाथ धाम में टेका मत्था

वाराणसी। पेरिस ओलंपिक में भारतीय हाकी टीम को कांस्य पदक जीताने के बाद हाकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय रविवार को एयर इंडिया के विमान एआई 406 से दिल्ली से सुबह 10:40 पर रवाना होकर 11:45 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्कूली बच्चों और हाकी खिलाड़ियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद ललित सीधे श्री काशी विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। बाबा के दरबार में पहुंचने के बाद ललित उपाध्याय ने विधिवत दर्शन-पूजन किया।
ललित उपाध्याय भगतपुर स्थित अपने घर पर प्रेस वार्ता कर मीडिया को संबोधित करेंगे। ललित वाराणसी के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं।
आपको बता दें कि, पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम को शानदार जीत दिलाने वाली टीम में उत्तर प्रदेश पुलिस के DSP व हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय भी शामिल रहे। ललित उपाध्याय अब तक 210 से अधिक अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेल चुके हैं। साल 2017 में उन्हें लक्ष्मण पुरस्कार और साल 2021 में अर्जुन अवार्ड दिया गया था।