सियासत
ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी की तारीफ़ में पढ़ें कसीदें
बीजेपी ने दलितों और पिछड़ों को बनाया बड़ा लीडर, सपा-बसपा और कांग्रेस ने बनाया सिर्फ लोडर : ओम प्रकाश राजभर
लखनऊ। ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा की तारीफ करते हुए दावा किया कि बीजेपी ने दलितों और पिछड़ों के नेताओं को बड़ा लीडर बनाया है लेकिन समाजवादी पार्टी हो बसपा और कांग्रेस पार्टी, ये दल सिर्फ लोडर बनाते हैं। इन्हें किसी को लीडर नहीं बनाया।
कैबिनेट मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसने मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनाने में मदद की। ओम प्रकाश राजभर को नेता बनाया, मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाया, संजय निषाद को नेता बनाया, अनुप्रिया पटेल को नेता बनाया। सपा-बसपा कांग्रेस ने क्या किया लोडर बनाया। बीजेपी ने दलितों और पिछड़ों को लीडर बनाया और कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में लीडर नहीं लोडर बनाए जाते हैं।
