वाराणसी
ए पी बी डी द्वारा कैंसर से पीड़ित बच्चें को 30 यूनिट प्लेटलेट्स SDP दान के लिए आये आगे
वाराणसी। एसोसिएशन ऑफ पूर्वान्चल ब्लड डोनर्स द्वारा लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल में एक बच्चें के बॉन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए 30 युनिट्स प्लेटलेट्स की आवश्यकता की जानकारी पड़ते ही संस्थापक अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता तथा संरक्षक नीरज पारिख सहित मिर्जापुर से पधारे सौरभ सिंह, अभिषेक साहू एवं अन्य ने आज हनीफ़ (बदला हुआ नाम) के लिए 5 युनिट्स प्लेटलेट्स दान किया।
अस्पताल से मिली जानकारी से पता चला कि उस बच्चें का BMT यानी बॉन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए 30 यूनिट प्लेटलेट्स की आवश्यकता है। इस एसोसिएशन से सम्बद्ध काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब, विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट – मिर्जापुर, बनारसी इश्क़ फाउंडेशन, शिवन्या फाउंडेशन – भदोही, रक्तविर फाउंडेशन – गाजीपुर की टीम मिलकर 30 युनिट्स प्लेटलेट्स की जरूरत को पूरा करेगी। राजेश गुप्ता ने कहा कि पहले यह कहा जाता था कि …..मेल कराती मधुशाला अब इस वर्तमान युग में मेल करती रक्त शाला।

