गाजीपुर
एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने सुनीं जनता की समस्याएं

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) विशाल सिंह चंचल ने जन सेवा की प्रतिबद्धता निभाते हुए अपने स्थानीय कार्यालय पर क्षेत्रीय नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याओं को लेकर पहुंचे।
जनता द्वारा उठाए गए मुद्दों में मुख्य रूप से सड़क मरम्मत, पेयजल संकट, जल निकासी की समस्या, बिजली आपूर्ति में अनियमितता, पेंशन वितरण में देरी और प्रशासनिक लापरवाही प्रमुख रहीं।
विशाल सिंह चंचल ने प्रत्येक नागरिक की बात को गंभीरता से सुना और समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से तत्काल संपर्क साधा। उन्होंने मौके पर ही कुछ शिकायतों पर अधिकारियों से बातचीत कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, जिन मामलों में समय लग सकता है, उनके लिए लिखित आवेदन लेकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण का आश्वासन दिया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में नागरिकों में विशेष उत्साह देखने को मिला। उपस्थित लोगों ने एमएलसी की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि विशाल सिंह चंचल का यह प्रयास जनप्रतिनिधियों की वास्तविक जिम्मेदारी का उदाहरण है।