Connect with us

वाराणसी

एनडीआरएफ के जवानों ने सात वर्षीय मासूम को डूबने से बचाया

Published

on

वाराणसी। गंगा के मीर घाट पर शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्नान कर रहा एक 7 वर्षीय बच्चा अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह बच्चा लखनऊ के राजीपुरम का रहने वाला बताया गया है, जिसका नाम आयु कुमार है। घाट पर तैनात 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत अपनी सतर्कता और साहस का परिचय देते हुए बच्चे को डूबने से बचा लिया।

एनडीआरएफ उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में घाटों पर नियमित रूप से पिकेट ड्यूटी और जलगश्ती की जा रही है। मीर घाट पर तैनात जवानों ने बिना समय गंवाए तुरंत रेस्क्यू कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। एनडीआरएफ की यह तत्परता न केवल उनकी कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण है बल्कि मानवता और सेवा का भी उदाहरण है।


11वीं वाहिनी एनडीआरएफ की टीम गंगा घाटों पर चौबीसों घंटे मुस्तैद रहती है ताकि हर आपात स्थिति में त्वरित सहायता पहुंचाई जा सके। उनकी यह सक्रियता घाटों पर स्नान करने आए लोगों को सुरक्षा का भरोसा देती है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa