शिक्षा
एनएसएस-एनसीसी और रोवर-रेन्जर्स की संयुक्त तिरंगा रैली में उमड़ा देशभक्ति का ज्वार

प्रयागराज। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत हण्डिया पी.जी. कॉलेज, प्रयागराज में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), एन.सी.सी. (NCC) तथा रोवर-रेन्जर्स इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य जन-जन में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, राष्ट्रभक्ति की भावना और जागरूकता का प्रसार करना रहा।
कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विवेक पांडेय ने किया। रैली में महाविद्यालय एवं संलग्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक भाग लिया। देशभक्ति के नारों के साथ निकली इस रैली ने नगर भ्रमण किया, जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग गया।
इस अवसर पर प्रोफेसर अजय सिंह, प्रोफेसर सुरेन्द्र सिंह, प्रोफेसर मुन्ना सिंह, डॉ. शैलेंद्र कुमार यादव, डॉ. नीरज कुमार सिंह, डॉ. प्रद्युम्न सिंह, डॉ. शिवम् वर्मा, डॉ. शिव शंकर, डॉ. क्रांति सिंह, डॉ. दीपक कुमार सिंह, डॉ. शिवानंद सिंह, सुश्री प्रतीक्षा सिंह सहित महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। तीनों इकाइयों के पदाधिकारी एवं स्वयंसेवकों ने रैली को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
रैली के समापन पर प्राचार्य प्रो. विवेक पांडेय ने कहा, “राष्ट्रीय ध्वज हमारी अस्मिता और गौरव का प्रतीक है, इसका सम्मान करना हम सभी का परम कर्तव्य है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से नई पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति का संचार होगा और राष्ट्रीय एकता सुदृढ़ होगी।”
रैली के दौरान छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह और जोश देखने को मिला, जो यह दर्शाता है कि युवा वर्ग देश की आन, बान और शान के लिए सदैव तत्पर है।