वाराणसी
एटीएम में टेप लगाकर ठगी की कोशिश, शिवपुर पुलिस ने एक युवक को दबोचा

वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र में एक बैंक एटीएम से छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी की कोशिश करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना गिलट बाजार इलाके की है, जहां स्थानीय लोगों ने एटीएम में संदिग्ध गतिविधि देख पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही शिवपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक की पहचान बिहार के बक्सर जिले के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से पांच हजार रुपये भी बरामद किए हैं।
थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि युवक से गहन पूछताछ की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading