Connect with us

बड़ी खबरें

एक ही दिन में 18.9% बढ़े कोरोना केस, 24 घंटों में मिले 2.82 लाख नए मरीज

Published

on

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार तीन दिन तक दिखी गिरावट के बाद बुधवार को एक बार फिर से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के मामलों में 18.9 फीसदी का उछाल आया है और 2,82,970 नए केस रिकॉर्ड किए गए हैं। इसके अलावा बीते एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,88,157 मरीज ठीक हुए हैं और 441 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट गिरने से एक्टिव मामलों में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और ये आंकड़ा बढ़कर 18,31,000 तक पहुंच गया है।

कोरोना वायरस के दैनिक पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा देखने को मिला है और ये आंकड़ा बढ़कर 15.13 फीसदी हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जिन पांच राज्यों में कोरोना वायरस के दैनिक केस सबसे ज्यादा रिकॉर्ड किए गए हैं, उनमें 41,457 मामलों के साथ कर्नाटक, 39,207 मामलों के साथ महाराष्ट्र, 28,481 मामलों के साथ केरल, 23,888 मामलों के साथ तमिलनाडु और 17,119 मामलों के साथ गुजरात शामिल है। कोरोना वायरस के कुल दैनिक मामलों में से 53.07 फीसदी केस इन्हीं पांच राज्यों में दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों में भीतर कोरोना वायरस के कुल मरीजों की 14.65 फीसदी संख्या अकेले कर्नाटक में रिकॉर्ड की गई है। बीते कुछ दिनों के आंकड़ों को देखें तो देश की राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट आई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि मुंबई और दिल्ली में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का पीक बीत चुका है। हालांकि, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च में महामारी विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. समीरन पांडा ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में बताया कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि इन दोनों जगह कोरोना का पीक आ चुका है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page