वाराणसी
एक दिसंबर से सिगरा स्टेडियम में मॉर्निंग वॉकर्स को मिलेगी एंट्री
जॉगिंग ट्रैक तैयार, ओपन जिम और योग एरिया का भी मिलेगा लाभ
300 रुपए में मिलेगी सदस्यता
वाराणसी | शहर के बीचों-बीच स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में मॉर्निंग वॉकर्स का इंतजार खत्म होने वाला है। आगामी 1 दिसंबर से स्टेडियम में मॉर्निंग वॉकर्स की एंट्री शुरू हो जाएगी। आरएसओ डॉ. विमला सिंह ने जानकारी दी कि स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नया जॉगिंग ट्रैक बनकर तैयार है, जिस पर काशीवासी अब जॉगिंग का आनंद ले सकेंगे।
2019 से बंद थी मॉर्निंग वॉक की अनुमति
2019 में स्टेडियम के निर्माण कार्य के कारण आम लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई थी। हाल ही में प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद स्विमिंग, बॉक्सिंग और कुश्ती की गतिविधियों के साथ स्टेडियम में फिर से चहल-पहल शुरू हो गई है। अब 1 दिसंबर से मॉर्निंग वॉक और ओपन जिम की सुविधा भी शुरू होने जा रही है।
300 रुपए में मिलेगी सदस्यता
स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक करने के लिए इच्छुक लोग 300 रुपए प्रति माह का रजिस्ट्रेशन करवाकर गेट पास प्राप्त कर सकते हैं। आरएसओ ने बताया कि इसमें कोई सीमा नहीं है, यानी जितने लोग चाहें, सदस्य बन सकते हैं।
क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं?
जॉगिंग ट्रैक: ट्रैक पर सुबह मॉर्निंग वॉक और जॉगिंग की अनुमति।
ओपन जिम: फिटनेस के लिए उपकरणों की सुविधा।
योग एरिया: योग करने के लिए ओपन स्पेस उपलब्ध।
बुजुर्गों को हो सकती है परेशानी
हालांकि, ट्रैक की कठोरता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि मॉर्निंग वॉक ट्रैक सॉफ्ट सरफेस का होना चाहिए, ताकि बुजुर्गों को घुटने या जोड़ों में समस्या न हो। लेकिन वर्तमान ट्रैक डामर और गिट्टी से तैयार किया गया है, जिससे बुजुर्गों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।