वाराणसी
एक दिवसीय योग शिविर का सफल आयोजन

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के हरपुर में शुक्रवार को निर्मला रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट एवं आर्यवर्त योग और वेलनेस सेंटर द्वारा एक दिवसीय योग शिविर का सफल आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कृषि विज्ञान एवं तकनीकी संकाय, भैरा तालाब परिसर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय, हरपुर, में निर्मला रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट एवं आर्यवर्त योग और वेलनेस सेंटर के तत्वावधान में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राथमिक विद्यालय हरपुर की प्रधानाध्यापिका ज्योति सिंह रहीं। कार्यक्रम का संचालन कविता भारद्वाज द्वारा किया गया। शिविर में योग विशेषज्ञ ममता कुमारी ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन व प्राणायाम का अभ्यास कराया तथा योग के शारीरिक एवं मानसिक लाभों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में एनएस के अधिकारी डॉ. बलवंत सिंह एवं डॉ. प्रेमचंद मौर्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही, निर्मला रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट एवं आर्यवर्त योग और वेलनेस सेंटर के सदस्य अखिलेश राय, अवनीश, आशीष सहित कई अन्य गणमान्यजन भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
इस शिविर में विद्यार्थियों एवं अन्य प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और योग के महत्व को आत्मसात किया। यह आयोजन स्वस्थ एवं संतुलित जीवनशैली को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।