वाराणसी
उद्घाटन से पहले ही रोपवे के पिलर टेढ़े
वाराणसी। काशी में ट्रैफिक जाम से राहत देने के उद्देश्य से बन रहे रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर निर्माण एजेंसी नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) पर सवाल उठ रहे हैं।
कैंट से गोदौलिया तक बनने वाले इस रोपवे के पिलर जिनका निर्माण हाल ही में शुरू हुआ है उद्घाटन से पहले ही झुके हुए नजर आ रहे हैं।इस पर एनएचएलएमएल के अधिकारी कोई टिप्पणी करने से बच रहे हैं। वहीं वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के एक अधिकारी का कहना है कि यह काम एक वर्ल्ड क्लास कंपनी द्वारा किया जा रहा है और सोमवार को कार्यदायी एजेंसी के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।
यह रोपवे कुल 3.85 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी लागत लगभग 807 करोड़ रुपये है। कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक इसके पांच स्टेशन होंगे – कैंट रेलवे स्टेशन, काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर, और गोदौलिया चौराहा।