वाराणसी
ईओडब्ल्यू वाराणासी ने ठेकेदार को शासकीय धन गबन करने के आरोप में किया गिरफ्तार
वाराणसी। आज दोपहर में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी ने गाज़ीपुर के भदौरा ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न पर्यटन और सौंदयीकरण कार्यो में राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मिलकर लगभग 07 करोड़ रुपये शासकीय धन गबन करने के आरोप में एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार ठेकेदार वैभव कंस्ट्रक्शन सप्लायर्स का स्वामी रामप्रसाद यादव पुत्र रामदुलार निवासी शाहवानीपुर थाना अहिरौला, आजमगढ़ का रहनेवाला है जिसे निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा ने गाज़ीपुर के भदौरा ब्लॉक अंतर्गत परमेन शाह का तालाब,सेवराई चीर पोखरा,माँ कामख्या धाम गहमर और देवकली देव् स्थल पर पर्यटन विकास और सौंदयीकरण के नाम पर राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों के साथ मिलकर करोडों का धन गबन किये जाने के आरोप में अहिरौला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी टीम-निरी. सुनील कुमार वर्मा,निरी. विंध्यवासिनी मणि त्रिपाठी आरक्षी सरफराज अंसारी,राज सिंह यादव,ईओडब्लू वाराणासी थे।