चन्दौली
इलिया पुलिस ने वारंटी अभियुक्त को दबोचा

चंदौली। जनपद के इलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त गुलाब गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित व वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई।
गुलाब गुप्ता पुत्र स्वर्गीय अलगू गुप्ता, निवासी ग्राम रोहाखी थाना इलिया के खिलाफ वर्ष 2023 में मुकदमा संख्या 205/23 के तहत भारतीय दंड संहिता की धाराएं 323, 342, 307 और 498ए में केस दर्ज है। वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था।
थाना इलिया के थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह की अगुवाई में रविवार सुबह लगभग 09:45 बजे ग्राम रोहाखी स्थित अभियुक्त के निवास पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया गया।
इस पूरे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसौदिया की निगरानी में कार्य किया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।