Connect with us

अपराध

इजरायली तकनीक से पकड़े गये 80 लाख लूटने वाले दो आरोपी

Published

on

दिल्ली के चांदनी चौक में हवेली हैदर कुली में हुई 80 लाख रुपये की लूट की गुत्थी को उत्तरी जिला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इजरायली फेशियल रिकॉग्निशन तकनीक की मदद से मुख्य आरोपी मोहम्मद अली (21) और उसके साथी समीर (19) को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से 79.50 लाख रुपये की लूटी गई रकम और वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किया गया।

17 मार्च की शाम अजामल भाई गणेश नामक व्यक्ति से 80 लाख रुपये लूटकर भागने वाले आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई। इजरायली फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम में आरोपी की तस्वीर डालने पर उसका रिकॉर्ड से मिलान हो गया। इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद अली को दरियागंज से गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर समीर को भी दबोच लिया।

मोहम्मद अली ने लूट की साजिश रचने के लिए पहले इलाके की रेकी की थी। सोमवार को मौका मिलते ही समीर ने अजामल का पीछा किया और हवेली हैदर कुली में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी रखी है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa