Connect with us

वाराणसी

आर्थिक रूप से कमजोर बुनकरों के सहायतार्थ शासन द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना लागू

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

 वाराणसी। सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अरूण कुमार कुरील ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर बुनकरों के सहायतार्थ शासन द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना इसी साल 01 अप्रैल से चलाने का निर्णय लिया गया।   
बताया गया कि योजनान्तर्गत पावरलूम बुनकरों के लाभ हेतु 05 किलोवाट भार वाले विद्युत कनेक्शन के लिये क–5 किलोवाट तक के नगरीय विद्युत कनेक्शन धारक बुनकरों के 0.5 हार्स पावर से चलने वाले पावरलूम (60" रीड स्पेश तक के ) पर रू400/- प्रति माह प्रति पावरलूम लिया जायेगा। ख-5 किलोवाट तक के नगरीय विद्युत कनेक्शन धारक बुनकरों के 1 हार्स पावर से चलने वाले पावरलूम (60" रीड से अधिक ) पर रू 800/- प्रति माह प्रति पावरलूम लिया जायेगा। ग-5 किलोवाट तक के ग्रामीण विद्युत कनेक्शन धारक बुनकरों के 0.5 हार्स पावर से चलने वाले पावरलूम (60" रीड स्पेश तक के) पर रू 300/- प्रति माह प्रति पावरलूम लिया जायेगा। घ-5 किलोवाट तक के ग्रामीण विद्युत कनेक्शन धारक बुनकरों के 1 हार्स पावर से चलने वाले पावरलूम (60 रीड से अधिक) पर रू 600/-प्रति माह प्रति पावरलूम लिया जायेगा। 5 किलोवाट की सीमा के अन्तर्गत ही सहायक उपकरण यथा-बाबिन मशीन, वार्पिग मशीन, कांनिंग मशीन, डबलिंग मशीन, वाईन्डर मशीन इत्यादि तथा पावरलूमों हेतु आवश्यक सहयोगी प्रकाश व पंखे का भार भी सम्मिलित होगा। इसी सीमा के अन्तर्गत वाराणसी कलाबत्तु जरी निर्माण मशीन भी सम्मलित है। जबकि 05 किलोवाट भार से अधिक विद्युत कनेक्शन के लिये 5 किलोवाट से अधिक भार वाले ग्रामीण तथा शहरी पावरलूम बुनकरों को रू 700/- प्रति हार्सपावर प्रति माह की दर से अनुदान दिया जायेगा। जिसकी अधिकतम सीमा रू 9100/-प्रति कनेक्शन प्रति माह होगी।अनुदान की धनराशि को बिजली बिल से घटाकर विद्युत विभाग के द्वारा बुनकर को बिल दिया जायेगा। जिसका भुगतान उसके द्वारा सीधे विद्युत विभाग को किया जायेगा। अनुदान की धनराशि हथकरघा विभाग के द्वारा विद्युत विभाग को सीधे उपलब्ध करायी जायेगी। उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार जनपद में 05 किलोवाट तक पावरलूम विद्युत कनेक्शनधारक बुनकरो की संख्या 28044 एवं 05 किलोवाट से अधिक पावरलूम विद्युत कनेक्शनधारक बुनकरो की संख्या 1742 है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page