वाराणसी
आभूषण व्यापारी के साथ तीन लाख की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। बड़ा गणेश, लोहटिया निवासी आभूषण व्यापारी दिव्यम अग्रवाल तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी का शिकार हो गए। उन्होंने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दिव्यम अग्रवाल की आभूषण फर्म सप्तसागर, मैदागिन क्षेत्र में स्थित है। उन्होंने बताया कि फेसबुक ग्रुप के माध्यम से उनकी पहचान प्रेम सिल्वर अर्नामेंट्स, रणछोड़नगर सोसायटी, केजे वेकारिया रोड, राजकोट के कौशिक भाई परमार से हुई। कौशिक पर भरोसा कर दिव्यम ने उसके खाते में गहने मंगवाने के लिए तीन लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
रुपये भेजने के बाद जब कौशिक ने उनकी कॉल्स का जवाब देना बंद कर दिया, तो दिव्यम को शक हुआ। छानबीन करने पर पता चला कि कौशिक का असली नाम जलपेश नरियानी है।
सूत्रों के अनुसार, राजकोट पुलिस ने जलपेश नरियानी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।