अपराध
आपरेशन पाताल के तहत कपसेठी पुलिस ने तमंचे, कारतूस व चोरी की मोटर साइकिल के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, उनकी निशानदेही पर 2 अन्य चोरी मोटर साइकिल बरामद
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन पाताल अभियान के क्रम में रविवार को थाना कपसेठी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, कालिकाधाम चौराहे के पास अवैध रूप से संचालित ऑटो की चेकिंग के दौरान सूचना मिली की दो व्यक्ति चोरी की मोटर साइकल लिये कुरू तिराहा की तरफ से आ रहे हैं। इस बात पर विश्वास कर कुरू तिराहे के पास से अभियुक्त 1. धीरज कुमार उर्फ पंडित पुत्र श्री प्रकाश नि0 ग्रा0 ओदरहा पो0 सेवापुरी थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष 2. शीतल प्रसाद पुत्र श्री राम नि0 ग्रा0 ओदरहा पो0 सेवापुरी थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र करीब 18 वर्ष को पकड़ लिया गया । पूछताछ करते हुए तलाशी ली गयी तो अभियुक्त धीरज कुमार उर्फ पंडित के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, एक चोरी की मोटर साइकिल तथा उनकी निशानदेही पर 02 चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया । अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो बताये कि समय व मौका देखकर हम में से एक निगरानी करता है तथा दूसरा गाड़ी चुरा लेता है । चुराई हुई गाड़ियों को हम लोग कुछ दिन अपने घर छिपाकर रखते हैं फिर सही ग्राहक मिलने पर बेच देते हैं और पैसा बराबर- बराबर बाँट लेते हैं । पकड़े जाने के डर से गाड़ियों के नम्बर प्लेट बदल देते हैं तथा पकड़े जाने पर भागने के लिए अपने पास तमंचा रखते हैं । अभियुक्तगणों के पास से एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, एक चोरी की मोटरसाईकिल तथा उसके निशानदेही पर शीतल प्रसाद ग्राम ओदरहां के घर के पास स्थित झोपडी से 02 मोटरसाईकिल चोरी की बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्तों में
- धीरज कुमार उर्फ पंडित पुत्र श्री प्रकाश नि0 ग्रा0 ओदरहा पो0 सेवापुरी थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष ।
- शीतल प्रसाद पुत्र श्री राम नि0 ग्रा0 ओदरहा पो0 सेवापुरी थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र करीब 18 वर्ष थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, उ0नि0 राज दर्पण तिवारी, उ0नि0 सुरेन्द्र शुक्ल, उ0नि प्रशिक्षु अभिषेक पाण्डेय, का0 धनंजय सिंह, का0 उपेन्द्र यादव, का0 लालबहादुर थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी ग्रामीण थे।