अपराध
आदमपुर पुलिस द्वारा 1.350 किग्रा गांजा के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
वाराणसी। संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी महोदय के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी के नेतृत्व में उ0नि0 ब्रजेश सिंह चौकी प्रभारी आदमपुर, उ0नि0 दया शंकर यादव चौकी प्रभारी मच्छोदरी, हे0का0 नरेन्द्र कुमार यादव, हे0कां0 प्रद्युमन यादव व कां0 अभिषेक कुमार, कां0 शीतल कुमार व कां0 अशोक कुमार राजभर के साथ थाना क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओ के सम्बन्ध मौजूद होने के दौरान मुखबिर खास मुखबीर की सूचना के आधार पर काशी रेलवे स्टेशन के पास से शहनवाज उर्फ फारुल रसीद पुत्र मो0 शोएब निवासी A 25 / 38 सलेमपुरा थाना आदमपुर कमि0 वाराणसी उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 1.350 किग्रा गांजा बरामद किया गया । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।