आजमगढ़
आजमगढ़ में महिला आयोग की जनसुनवाई 13 फरवरी को
आजमगढ़ (जयदेश)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या 13 फरवरी 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इस दौरान वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महिलाओं की समस्याएं सुनेंगी।
महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए आयोग प्रदेशभर में जनसुनवाई आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या उनके प्रतिनिधि, महिला थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी मौजूद रहेंगे।
किसी भी महिला को घरेलू हिंसा या अन्य किसी समस्या का समाधान नहीं मिल रहा है, तो वह इस जनसुनवाई में अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है, जिससे उचित समाधान किया जा सके।
जनसुनवाई के बाद महिला बंदीगृह, बालिका/महिला गृह और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण भी किया जाएगा।