वाराणसी
आईफोन की ईएमआई चुकाने को नानी के घर से उड़ाये गहने, दो गिरफ्तार

फूलपुर (वाराणसी)। आईफोन की ईएमआई और 4700 रुपये के कर्ज का बोझ चुकाने के लिए एक युवक ने अपनी ही नानी के घर से गहने उड़ा दिए। मामले में फूलपुर थाना पुलिस ने आरोपी हर्ष पटेल और उसके साथी सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से चोरी किए गए सोने के एक जोड़ी झुमके, एक जोड़ी पायल और एक जोड़ी बिछिया बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, भदोही के बिशापुर निवासी हर्ष पटेल ने किश्तों पर एक आईफोन खरीदा था। ईएमआई का भुगतान और कर्ज चुकाने की जुगत में उसने अपने साथी जौनपुर के रसूलहा निवासी सुलेमान के साथ मिलकर नानी के घर से गहने चुराए।
फूलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच के दौरान हर्ष की भूमिका सामने आई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने बरामद गहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।