वायरल
आईएएस कौशल राज शर्मा बने दिल्ली जल बोर्ड के नये सीईओ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद और उत्तर प्रदेश कैडर के 2006 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कौशल राज शर्मा को दिल्ली जल बोर्ड का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उनके दिल्ली में हालिया स्थानांतरण के बाद की गई है। उन्हें AGMUT कैडर में विशेष मंजूरी के साथ तीन साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है।
कौशल राज शर्मा ने वाराणसी में जिलाधिकारी और मंडलायुक्त के रूप में कार्य करते हुए शहर को बुनियादी ढांचे, स्वच्छता और पर्यटन के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाई। उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और टेंट सिटी जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में प्रमुख भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित भी किया गया।
22 अप्रैल को हुए बड़े पैमाने पर आईएएस तबादलों के दौरान उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई थी, जहां उन्होंने प्रशासनिक प्रक्रियाओं को और अधिक प्रभावी बनाने में योगदान दिया।
दिल्ली सरकार में जल प्रबंधन जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र के लिए शर्मा की यह नियुक्ति एक रणनीतिक कदम मानी जा रही है। अनुभव और निर्णय क्षमता के लिए पहचाने जाने वाले कौशल राज शर्मा को अब राष्ट्रीय राजधानी में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है।