पूर्वांचल
आंतरिक मजबूती से दूर होंगे वाहृय आडबंर : मीना गुप्ता

रिपोर्ट – अब्दुल वाहिद
भदोही। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजनांतर्गत सोमवार को राजकीय जूनियर हाईस्कूल, शारदा प्रसाद मिश्र इंटर कालेज बिसौली-कृपालपुर अभोली में विशेष जागरूकता अभियान संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि परिविक्षा अधिकारी मीना गुप्ता ने कहा कि, महिलाएं जब तक आंतरिक स्तर से मजबूती नहीं होंगी तब तक वाहृय आडंबर चैन नहीं लेने देंगे। जिस दिन महिला अपनेआपको हर स्तर मजबूत समझ लेंगी उसी दिन से उन पर आंच आने और प्रभाव दिखाने वाली ताकतें अपनेआप स्थिर होती नजर आएंगी।
उन्होंने उत्साह बढ़ाया और कहा कि, महिलाएं आज हर क्षेत्र में निपुणता साबित कर आत्मनिर्भरता का परिचय दे रही हैं। इसका एकमात्र कारण इस समाज का शिक्षित होना है। महिला कल्याण विभाग के अन्य पटलों से उपस्थित कर्मचारियों नाटय कलाकारों के साथ छात्राओं को सिर्फ जागरूक ही नहीं किया, बल्कि शासन से इनके लिए चल रहीं योजनाओं, हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी।
इसके उपरांत छात्राओं में टीशर्ट, टोपी का भी वितरण हुआ। इस मौके पर सोनी चौरासिया सहित शिक्षक, छात्र, छात्राएं की भागीदारी सराहनीय रही।