वाराणसी
अस्पताल की सीढ़ियों से उतरते वक्त मरीज की मौत

वाराणसी। दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में बुधवार को एक मरीज की सीढ़ियों से उतरते समय अचानक मौत हो गई। घटना की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। चोलापुर क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी रामधनी राम (54 वर्ष) डॉक्टर को दिखाने अस्पताल पहुंचे थे। ओपीडी में कमरा नंबर 122 में चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद जैसे ही सीढ़ियों के पास कदम रखा तभी अचानक गिर पड़े।
घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्यकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक पेशे से राजगीर मिस्त्री थे और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। उनके परिवार में पत्नी बेचना देवी, दो बेटे और तीन बेटियां हैं। इस दुखद घटना से परिवार में मातम छा गया है।
Continue Reading