गाजीपुर
अवथही गांव में नाली जाम, सफाई व्यवस्था फेल

सफाई कर्मियों की लापरवाही से बीमारी का खतरा बढ़ा
सरकारी अभियान ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ बना दिखावा
भांवरकोल (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम अवथही में ग्राम प्रधान द्वारा खंडजा-नाली का निर्माण तो करा दिया गया है, परंतु साफ-सफाई नाम मात्र की है। नाली जाम पड़ी हुई है, बड़ी-बड़ी घास उग आई हैं, जिससे नाली पूरी तरह जाम हो गई है। साफ-सफाई महज़ दिखावा बनकर रह गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मी कभी-कभार दिखाई दे जाते हैं, परंतु नियमित रूप से नहीं आते। जिसके कारण गांव के बीचो-बीच नालियां जाम पड़ी हुई हैं और उनमें से दुर्गंध भी आ रही है। अब यह बीमारी का घर बन गया है। आने-जाने वाले रास्तों में दुर्गंध फैल रही है, जिससे तमाम बीमारियों के फैलने का खतरा है। यदि ऐसी हालत रही तो बरसात के दिनों में बीमारियां फैलने में देर नहीं लगेगी।
सरकार द्वारा सफाई के लिए गांव-गांव में सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई थी, ताकि प्रत्येक गांव में समय से साफ-सफाई का कार्य होता रहे। जिससे ग्रामीणों को असुविधा न हो तथा बीमारियों से भी बचाव हो सके। परंतु सफाई कर्मी निर्भीक हो गए हैं क्योंकि जिम्मेदार लोगों का ध्यान इधर नहीं जा रहा है। यदि थोड़ा-बहुत भी जिम्मेदारों का ध्यान चला जाए तो गांव-गांव में सफाई होने में देर नहीं लगेगी।
सरकार द्वारा चलाया गया अभियान “एक कदम स्वच्छता की ओर” बहुत आगे निकल जाएगा, यदि ईमानदारी से कार्य हो। कुछ सफाई कर्मी कभी-कभी आते हैं और लापरवाही के साथ इधर-उधर कोरम पूरा करके चले जाते हैं। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ग्राम अवथही की साफ-सफाई का कार्य शीघ्र अति-शीघ्र कराने की मांग की है, ताकि यहां बीमारियों का जन्म न हो पाए।