वाराणसी
अराजक तत्वों ने दो ऑटो में लगायी आग, जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी। जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के परमहंस नगर कॉलोनी में बीती रात अराजक तत्वों ने खड़ी ऑटो में आग लगा दी, जिससे दो ऑटो पूरी तरह जलकर राख हो गए, जबकि पास में खड़ी मैजिक वाहन भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक किशन सोनकर का मकान परमहंस नगर कॉलोनी, इंद्रपुर में है। रोज की तरह उन्होंने अपनी ऑटो (UP 65 MP 4874) को घर के बाहर खड़ा किया था, जिसके पास ही एक और ऑटो (UP 65 LT 482) और मैजिक वाहन खड़ा था। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि देर रात दो नकाबपोश युवक बाइक से आए और ऑटो में आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने दूसरी ऑटो को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों वाहन पूरी तरह जल गए, जबकि पास खड़ी मैजिक आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।