वाराणसी
अब ‘यातायात मित्र’ देंगे ट्रैफिक जाम की सूचना, 50 चौराहों पर होगी तैनाती

वाराणसी। जाम की जंजाल से जूझ रही काशी की सड़कों को राहत दिलाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने नया कदम उठाया है। शहर के 50 प्रमुख चौराहों पर अब ‘यातायात मित्र’ तैनात किए जाएंगे, जो न केवल जाम की सूचना देंगे बल्कि सुगम यातायात व्यवस्था में पुलिस का सहयोग भी करेंगे।
यातायात मित्रों में स्थानीय व्यापारी व निवासी शामिल होंगे। पहले चरण में प्रत्येक चौराहे पर 15 स्थानीय व्यापारी और 15 आम नागरिकों को यातायात मित्र के रूप में नामित किया जाएगा। इनकी मासिक बैठक थाना स्तर पर होगी, जिसमें जमीनी सुझाव लिए जाएंगे।
इसके साथ ही 10 अति-व्यस्त चौराहों पर उप निरीक्षकों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। गोदौलिया पर दरोगा विशाल विक्रम सिंह, रथयात्रा पर रोहित त्रिपाठी, रामापुरा पर क्रमवीर राय, मैदागिन पर जितेंद्र कुमार, मलदहिया पर प्रशांत शिवहरे, बीएचयू गेट पर सौरभ तिवारी, लहुराबीर पर अतहर अली, पांडेयपुर पर आदित्य सेन सिंह, गिलट बाजार पर जमुना प्रसाद तिवारी और भोजूबीर पर आशुतोष तिवारी को जिम्मेदारी दी गई है।

पुलिस कमिश्नर ने की समीक्षा बैठक
बुधवार को यातायात पुलिस लाइंस सभागार में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कानून-व्यवस्था और यातायात सुगमता को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में एडीसीपी, एसीपी, थानेदारों और दरोगाओं ने हिस्सा लिया।
पुलिस आयुक्त ने अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उनके सत्यापन का आदेश भी दिया गया। गौ-तस्करों के नेटवर्क की गहन जांच करने की बात कही गई।
थानों में ‘गुप्त निगरानी’ के लिए नई टीम
थानों में आम नागरिकों के साथ व्यवहार की गुणवत्ता जांचने के लिए होमगार्ड, फॉलोअर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिलाकर पांच सदस्यीय टीम बनाई गई है। ये टीम पीड़ित बनकर थानों पर जाकर व्यवहार की रिपोर्ट देंगे।
साथ ही उप निरीक्षकों की रैंकिंग अब कार्य निष्पादन, जनता से संवाद, विवेचना की गुणवत्ता और अपराध खुलासे के आधार पर की जाएगी।
व्यापार मंडल से संवाद का निर्देश
व्यापारियों के साथ बेहतर तालमेल के लिए थाना प्रभारी और एसीपी स्तर पर साप्ताहिक बैठकें करने का निर्देश भी पुलिस कमिश्नर ने दिया। उन्होंने थानेदारों से अपील की कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए हिस्ट्रीशीट खोलें और निगरानी बढ़ाएं।
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त एस. चन्नप्पा, डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, डीसीपी गोमती आकाश पटेल, डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार सहित सभी जोन के एसीपी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे।