शिक्षा
अब तीन साल में हो सकेगा शिक्षकों का तबादला, 27 प्रस्तावों पर मुहर
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेज के शिक्षकों के तबादले को लेकर अहम निर्णय लिया गया। अब शिक्षक केवल तीन साल की सेवा पूरी करने के बाद स्थानांतरण का पात्र हो सकेंगे, जबकि पहले यह अवधि पांच साल थी। इस बदलाव से शिक्षकों को अधिक सुविधाजनक स्थानांतरण की सुविधा मिलेगी।
27 प्रस्तावों पर मुहर
कैबिनेट बैठक में कुल 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें पशु चिकित्सा के क्षेत्र में पैरावेट के लिए डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की नीति को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इस निर्णय से पशु चिकित्सा क्षेत्र में प्रशिक्षित व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होगी और सेवाओं का स्तर बेहतर होगा।
नई शीरा नीति को हरी झंडी
प्रदेश सरकार ने नई शीरा नीति को भी मंजूरी दी, जिसमें पिछली नीति के अनुरूप ही देसी मदिरा के लिए 19 फीसद शीरा उपलब्ध कराने का प्रावधान रखा गया है। चीनी मिलों को 20 रुपये प्रति कुंतल विनियामक शुल्क देना होगा। साथ ही, लघु उद्योगों के लिए भी शीरा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है, ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें।