Connect with us

वाराणसी

अपनी बदहाली पर कराह रहा राज्यमंत्री का क्षेत्र

Published

on

रिपोर्ट – विक्की मध्यानी

विकास का हाल, गांव वालों को सड़क, सीवर व नाली की दरकार

शहर उत्तरी विधानसभा वार्ड नंबर 21 तरना सुद्धिपुर नई बस्ती इलाका जोह रहा विकास के बाट, शिकायत पर भी नहीं हुई सुनवाई

वाराणसी। जब हम अपना क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि चुनते हैं तो यह उम्मीद रखते हैं कि वह बुनियादी सामान्य जरूरतों में आने वाली सड़क, सीवर नाली व पोल लाइट तक दुरुस्त करेगा और क्षेत्र में विकास की गंगा बहाएगा। मगर अमूमन होता यह है कि विकास का एजेंडा दिखाकर जनता से वोट पाकर नेता मंत्री, विधायक, सांसद, सभासद बनने के बाद क्षेत्र को भूल जाते हैं।कुछ ऐसा ही हाल है वाराणसी जिले के शिवपुर (सुद्धिपुर नई बस्ती) का जो विगत 40 वर्षों से नगर निगम अंतर्गत है।हाल ही में हुई बरसात में यह आलम रहा कि बच्चे व बुजुर्गों का आना-जाना दूभर हो गया है। पूरा आवागमन जलजमाव होकर बाधित है। दर्जनों राहगीर व बच्चे गिरकर चोटिल हो चुके हैं।

पानी की कोई निकासी नहीं है, और पोल पर लाइटें भी खराब पड़ी है, और सड़क भी पूर्ण रूप से तैयार नहीं है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि 2017 और 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से जीते राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल को लिखित व मौखिक कई बार शिकायत की गई। परंतु अभी तक न वह मौके पर आए और ना ही समस्या का पूर्ण निदान हो पाया। वहीं पूर्व सभासद से लगायत नवनिर्वाचित सभासद रोहित मिश्रा से हाल ही में लोगों ने मिलकर समस्याओं से अवगत कराया परंतु अभी तक केवल आश्वासन ही मिला है। लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय सभासद अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन जल्द से जल्द कर देखना है कि जनता का अपने प्रति विश्वास और प्रेम पाने में कितना सफल हो पाते हैं,और कार्य को पूर्ण करते हैं। समस्या से अवगत कराने वालों में राजेंद्र पटेल, बुल्लू प्रसाद, किशन केसरी, बल्लू कुमार, विनोद सिंह, राज कुमार सोनकर, कमल कुमार, रवि शंकर, पिंटू सिंह,संजय पटेल व महिलाओं में फुल कुमारी देवी, तारा देवी, प्रीति केशरी, वैशाली, अंजली,रेखा,आरती आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page