वाराणसी
अनियंत्रित कार डिवाइडर पर चढ़ी, ड्राइवर ट्रामा सेंटर में भर्ती

वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के कज्जाकपुरा मोड़ पर मंगलवार सुबह एक अनियंत्रित कार डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक इलाज के बाद उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
लाटभैरव चौकी इंचार्ज पार्थ तिवारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 5 बजे मुगलसराय की ओर से आ रही कार (वाहन संख्या UP65NT9772) अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई। जोरदार आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची तो कार डिवाइडर पर अटकी हुई थी। दोनों एयरबैग खुल चुके थे और ड्राइवर के सिर से खून बह रहा था।
मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल ड्राइवर, चितईपुर निवासी अजय कुमार, को बाहर निकाला गया और तत्काल एम्बुलेंस से कबीरचौरा अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
कार की जांच करने पर पता चला कि यह वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया इलाके की डिफेंस कॉलोनी निवासी सत्यप्रकाश की है। सत्यप्रकाश को सूचना देकर ड्राइवर के परिवार को अवगत कराया गया। प्रारंभिक पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई।