चन्दौली
अधिवक्ताओं ने डीएम को सफाई और जलनिकासी समस्या से कराया अवगत
चंदौली। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे स्वच्छता अभियान की हकीकत जनपद चंदौली में उजागर हो रही है। जिलाधिकारी कार्यालय जाने वाले मार्ग पर फैली गंदगी और सूखते पौधों ने प्रशासनिक दावों की पोल खोल दी है।
शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस के दौरान डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को समस्याओं से अवगत कराया।
श्री सिंह ने बताया कि सर्विस रोड पर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से बरसात और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है, जिससे आमजन और अधिवक्ताओं को आवागमन में कठिनाई होती है। कई बार शिकायत के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट मार्ग पर नियमित सफाई न होने से गंदगी जमा रहती है। वहीं, वन विभाग द्वारा लगाए गए पौधों की उचित देखरेख न होने से उनकी टहनियां अस्त-व्यस्त होकर राहगीरों के लिए बाधा बन रही हैं।
डीएम ने अधिवक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस मौके पर राहुल सिंह, पूर्व अध्यक्ष योगेश सिंह लड्डू, रमाकांत सिंह एडवोकेट, जयप्रकाश सिंह, सुल्तान अहमद, राकेश रतन तिवारी, श्रीप्रकाश सिंह, राम आशीष, विजय कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
