वाराणसी
अटल जी की पुण्यतिथि पर भाजपा राजर्षि मंडल ने दी श्रद्धांजलि

पोखरण से राष्ट्रीय राजमार्ग तक, अटल जी के योगदान को किया गया याद
वाराणसी। भाजपा राजर्षि मंडल वाराणसी महानगर की ओर से शनिवार को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री, जनसंघ व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रखर कवि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नेताओं की रही गरिमामय उपस्थिति-
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विवेक पाण्डेय की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष आनंद चौहान, भूपेन्द्र सिंह, शुभांगी मिश्रा, कोषाध्यक्ष उर्मिला शर्मा, महामंत्री राजेश चौधरी, मंत्री नितेश मौर्य, पवन जायसवाल, सूरज सेठ, कमलेश यादव सहित मीडिया प्रभारी दीपक झा, सोशल मीडिया प्रभारी पवन पासी एवं ऋषभ कपूर मौजूद रहे।
अटल जी को बताया युगपुरुष-
सभा में वक्ताओं ने कहा कि अटल जी ने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी। पोखरण परमाणु परीक्षण से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना तक उनके निर्णायक फैसलों ने भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई। वे विपक्ष में रहकर भी मर्यादित राजनीति और स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। वहीं, श्रद्धांजलि सभा में अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें प्रेरणा स्रोत, ओजस्वी वक्ता और युगपुरुष बताया गया।