Connect with us

वाराणसी

अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा-6 हेतु प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई

Published

on

वाराणसी जनपद के 20 छात्र/छात्राओं में से 17 छात्र / छात्रायें नामांकन प्रक्रिया में सम्मिलित हुईं

वाराणसी। अटल आवासीय विद्यालय, करसड़ा, राजातालाब वाराणसी में कक्षा-6 में नामांकन हेतु आज 28 जुलाई को कार्यालय अपर श्रमायुक्त, उ0प्र0, वाराणसी क्षेत्र, वाराणसी प्रांगण में काउन्सलिंग हुई, जिसमें वाराणसी जनपद के 20 छात्र/छात्राओं में से 17 छात्र / छात्रायें सम्मिलित हुईं। अटल आवासीय विद्यालय करसड़ा, वाराणसी में कक्षा-6 में नामांकन हेतु 26 मई को प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुयी थी, जिसमें 568 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया था। मेरिट के आधार पर 40 बालक एवं 40 बालिकाओं का चयन किया गया। आज से चयनित छात्र/छात्राओं की काउन्सलिंग प्रारम्भ की गयी है, जिसके अन्तर्गत 28 जुलाई को जनपद वाराणसी की काउन्सलिंग की गयी। क्रमशः 31 जुलाई को जनपद गाजीपुर एवं 01 अगस्त को जनपद जौनपुर व चन्दौली के चयनित छात्र/छात्राओं की काउन्सलिंग सम्पन्न होगी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वंदना, उप श्रमायुक्त, उ०प्र०, वाराणसी क्षेत्र, वाराणसी द्वारा किया गया। सर्वप्रथम छात्राएं स्वाति सिंह एवं श्रेया सिंह ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उप श्रमायुक्त वन्दना तथा सहायक श्रमायुक्त, जौनपुर देवव्रत यादव ने अपने संबोधन में छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें जीवन में सफल होने एवं अच्छे नागरिक बनने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उपश्रमायुक्त, प्राचार्य डा० अमरनाथ राय एवं सहायक श्रमायुक्त ने छात्रों को तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। छात्रों एवं अभिभावकों को अल्पाहार भी कराया गया। विद्यालय के प्राचार्य डा० अमरनाथ राय ने छात्रों की काउन्सलिंग करते हुये आवासीय विद्यालय की अच्छाईयों को बताते हुये सफल नागरिक बनने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही आवासीय विद्यालय के नियम कानून से भी अवगत कराया। उन्होने बताया कि यह विद्यालय केवल शिक्षा का ही केन्द्र नहीं है बल्कि शारीरिक, मानसिक एवं अध्यात्मिक विकास का भी केन्द्र है। यहां पर शिक्षा के साथ गुरुकुल प्रणाली के अनुसार मानवीय संस्कारों को बीजोरोपित किया जाता है जिससे यहां के छात्र सफल होकर देश की सेवा कर सकें। मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना से प्रदेश के श्रमिकों को केवल लाभ ही नहीं होगा बल्कि यह योजना उनके लिए वरदान साबित होगी तथा सामाजिक एवं आर्थिक संरचना को भी मजबूत बनायेगी। चयनित छात्र दीपक विश्वकर्मा के पिता रामसकल विश्वकर्मा ने भी इस अटल आवासीय विद्यालय को श्रमिकों के लिये वरदान बताया और इन्होंने मुख्यमंत्रीजी की भूरि-भूरि प्रसंशा की तथा उनके इस योजना के लिये आभार प्रकट किया।
यह सम्पूर्ण प्रक्रिया आयुक्त, वाराणसी मण्डल, वाराणसी कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस० राजलिंगम एवं नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हो रहा है। अंत में प्राचार्य डा० अमर नाथ राय ने मण्डलायुक्त, कौशलराज शर्मा एवं सभी अधिकारियों को मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया तथा चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page