अपराध
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार की मौंत
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के बेदौली गांव के पास सोमवार को किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार की मौंत हो गई । सूचना पाकर लोहता थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय मौंके पर पहुंचे । घायल अवस्था मे युवक को ट्रामांसेटर भेज दिया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
ओम प्रकाश 35 वर्ष मूलरूप से फूलपुर थाना क्षेत्र के ओदार गांव का था। तरना मे अपने ननिहाल मे रहता था। सोमवार की दोपहर.में अपनी होण्डा सीडी डिलक्स बाईक से लहरतारा से शिवपुर की तरफ जा रहा था। बेदौली गांव के सामने पहुंचा तभी किसी वाहन.से धक्का लग गया । बाईक सवार हेलमेट पहना था। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया की बाईक सवार के सरीर में कही चोट के निशान नहीं है। यदि किसी वाहन या ट्रैक्टर से धक्का लगा होता तो कई जगह चोट के निशान होते। वहीं कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है की ट्रैक्टर से धक्का लगा है। थानाध्यक्ष ने बताया की आसपास के सीसीटीवी कैमरे को.चेक किया जा रहा है।किसी वाहन.से धक्का लगा होगा तो पता चल जाएगा। घटना की सूचनापरक मृतक के पिता फेकू और आसपास के लोग और उसके भाई लोहता थाने पर पहुंच गये। मृतक चार भाईयों में तीसरे नं का था। उसके दो.लडके.है । खुशी 5 वर्ष लडका महंत 7 वर्ष पत्नी ज्योति की मौंत आठ माह पहले हो चुकी है।
